रतलाम । देवास जिले के ग्राम रालामंडल के मूल निवासी एवं वर्तमान रतलाम शहर में निवासरत ठाकुर महिपाल सिंह पंवार के सुपुत्र कु. ऋषि राज सिंह पंवार कठिन परिश्रम करके भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पर कमीशन हुए हैं उनके शपथ ग्रहण समारोह ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में 29 मई को संपन्न हुआ।
इन्होंने कम उम्र में ही अधिक परिश्रम कर यह उपलब्धि भारतीय सेना में स्थापित की है । ऋषि राज सिंह ने बीटेक मैकेनिकल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब से करने के पश्चात एसएसबी में मैकेनिकल में देश में टॉप 10 में रैंक हासिल कर इस पद को प्राप्त कर रतलाम जिले की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। उनके माता-पिता जिन्होंने कठिन परिश्रम कर रतलाम में स्कूल यूनिफॉर्म (मैन्युफैक्चरिंग) का व्यवसाय कर अपने पुत्र को इस स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इनका पूरा परिवार रिश्तेदार मित्र करने ऋषिराज सिंह पंवार को इस उपलब्धि से आनंदित है।