मंत्री डॉ.यादव ने आज से प्रारम्भ हुई मंडी का निरीक्षण किया

उज्जैन | उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने मंगलवार को प्रात: 9 बजे प्रारम्भ हुई चिमनगंज मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोनाकाल में दिवंगत हुए व्यापारी, किसान, हम्माल आदि को मौन धारण कर श्रद्धांजली दी गई। इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे। मंत्री और सांसद द्वारा चिमनगंज मंडी से आगे जाने वाले प्रमुख मार्ग पर भ्रमण किया गया और व्यापारी तथा आमजन को कोरोना गाईड लाइन का पालन व मास्क लगाने का आग्रह किया गया।