ग्राम पंचायत के सचिव तथा पटवारी निलंबित
रतलाम । रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बरबोदना में धारा 144 के उल्लंघन के तहत कलश यात्रा एवं अन्य आयोजन पर 18 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है। इनमे समिति के 14 सदस्य, 2 पंडित, 1 डीजे ड्राईवर तथा 1 टेंट मालिक सम्मिलित है। इनके विरुद्ध पुलिस थाना नामली में एफआईआर कराई गई है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि ग्राम पंचायत के सचिव तथा पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।