कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिले के 29 अन्य केंद्रों पर कोविड के टीके लगाए जाएंगे

रतलाम । रतलाम जिले में जिले के अन्य विकासखंड स्तरीय एवं ग्रामीण केंद्रों पर सोमवार 7 जून को कोविड का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में 7 जून को शासकीय कॉलेज आलोट, अंबेडकर भवन नगर परिषद आलोट, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल ताल, मांगलिक भवन खारवाकला, बालक छात्रावास क्रमांक 2 रावटी, मांगलिक भवन बाजना, कमला नेहरू स्कूल जावरा, महात्मा गांधी स्कूल जावरा, ग्राम पंचायत बरडिया गोयल, नगर पंचायत बड़ावदा, ग्राम पंचायत रिंगनोद, पंचायत भवन ढोढर, डाइट कॉलेज पिपलोदा, कन्या मिडिल स्कूल सुखेड़ा, बालक प्राथमिक विद्यालय कालूखेड़ा, पंचायत भवन माताजी बड़ायला, रतलाम ग्रामीण के ग्राम बड़ौदा, पंचायत पंचायत शिवपुर, ग्राम भाटी बडोदिया,ग्राम सेवरिया, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नामली, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिलपांक, शासकीय बालक स्कूल सैलाना, पंचायत भवन सरवन, आडवानिया, बसिन्द्रा, पंचायत भवन शिवगढ़ और ग्राम करिया में टीकाकरण किया जाएगा।