- लहसुन-प्याज में तेजी-मंदी के दौर
- राजस्थान की मंडियों में लहसुन की आवकें अच्छी रहने की चर्चा
- लहसुन बाजार 2000 से 8000 के आसपास, ऊपर में 10000 के आसपास
रतलाम 7 जून 2021 (मोतीलाल बाफना)। मध्यप्रदेश की लहसुन-प्याज मंडी रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, खंडवा, सागर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा (नागपुर), नीमच, पिपल्यामंडी, दलौदा, जावरा, सैलाना, इंदौर, बदनावर, बडऩगर, पिपलौदा, बड़ावदा, सिहोर, नरसिंहगढ़, व्यावरा, शाजापुर,सारंगपुर, सुजालपुर, आष्टा, भोपाल आदि मंडिया लगभग 50 से अधिक दिनों के लाकडाऊन के बाद और कहीं-कहीं पर कम दिनों के लाकडाऊन के बाद प्रदेश में मंडियां धीरे-धीरे प्रारम्भ होना शुरू हो गई है । व्यापारियों की चर्चाओं के मुताबिक वर्तमान में कई जगह नियमानुसार मंडी प्रशासन कोविड की गाईडलाईन का पालन करते हुए लहसुन-प्याज को मंडियों में बिकवाना प्रारम्भ किया है । प्रदेश में कई मंडियो के 7 जून को प्रारम्भ होने की जानकारी मिली है । वहीं कुछ मंडियों में आवक आज से बढ़ गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की लगभग सभी मंडियां 10 जून के बाद सुचारू रूप से संचालित होने की संभावना जताई जा रही है । इससे लहसुन-प्याज के भाव सुव्यस्थित तरिके से आना प्रारम्भ हो सकेंगे। क्योंकि अभी मंडियों में कहीं-कहीं पर हल्के माल ज्यादा, अच्छे माल कम मात्रा में आ रहे है यही स्थिति प्याज में भी होने की चर्चा है । मध्यप्रदेश की चालू मंडियों में आज प्याज 1500 से 1900 रू. के आसपास जनरल बताई जा रही है । वहीं लहसुन में क्वालिटी अनुसार हल्के माल 3000 से 5000, एवरेज क्वालिटी माल क्वालिटी अनुसार 5000 से 6000 तक और बढिय़ा माल 6000 से 8500 रू. के आसपास रहने की चर्चा है । अब मंडियो के व्यवस्थित रूप से प्रारम्भ होने के बाद ही पूरी जानकारी मिल जाएगी । वहीं गुजरात में भी वहां का लहसुन गोंडल, राजकोट, जामनगर आदि मंडियों में क्वालिटी अनुसार माल 2500 से 7000 के आसपास बताई जा रही है। प्याज में 1000 से 1700 रू. प्रति क्विंटल क्वालिटी अनुसार के आसपास रहने की चर्चा है । वहीं रतलाम मंडी में भी लहसुन-प्याज की बिक्री होना प्रारम्भ हो गई है । संभावना है कि 10 जून के बाद मंडियो के नियमित संचालन होने के बाद भावों, तेजी-मंदी की वस्तु स्थिति से अवगत कराने का प्रयास करेंगे । हिमाचल प्रदेश का भी नया लहसुन प्रारम्भ होने की भी चर्चा है । लेकिन वर्तमान में देश के कई शहरों में लाकडाऊन रहने के कारण वहां की सही जानकारी नहीं पा रही है ।
लाल मिर्च : आंध्र प्रदेश, तेलगांना में भी लाल मिर्च की मंडियां प्रारम्भ होने की जानकारी मिली है। शीघ्र ही लाल मिर्च के भाव समय-समय पर देने के प्रयास करेंगे । इस साल बांग्लादेश में लाल मिर्चो की फसलें और क्वालिटी अच्छी आने की चर्चा है । जिसके कारण भारत में लाल मिर्च के व्यापार भाव को भी असर पड़ सकता है ऐसी चर्चा है।