उपलब्ध उर्वरक किसानों को वितरित की जाए-कलेक्टर

  • जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा प्रबन्धकों की बैठक आयोजित, कम वसूली पर 3 शाखा प्रबन्धकों को नोटिस

राजगढ़ | कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मार्यादित राजगढ़ श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा बैंक के शाखा प्रबन्धकों की बैठक बैंक प्रधान कार्यालय राजमहल शाखा में आयोजित कि गई। आयोजित बैठक में बैंक की वसूली, ऋण वितरण एवं खरीफ 2021 के लिये कृषि कार्य हेतु खाद की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उपलब्ध खाद कृषकों को तुरंत वितरण करने तथा न्यूनतम 50 प्रतिशत वसूली के निर्देश दिये गए। उन्होने कम वसूली वाली शाखा राजगढ़, छापीहेड़ा एवं जीरापुर के शाखा प्रबंधकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिये तथा आगामी सप्ताह में वसूली एवं ऋण वितरण, खाद वितरण की पुनः समीक्षा किये जाने हेतु भी निर्देशित किया।
साथ ही कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी शाखाप्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि म.प्र. शासन द्वारा खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 में वितरित ऋणों की अदायगी 30 जून, 2021 तक बढ़ाई गई है। इस अवधि में व्यक्तिशः कृषक से सम्पर्क कर बकाया ऋण की शतप्रतिशत वसूली की जाना सुनिश्चित की जाए। बैठक में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेश कुमार बार्चे, उपायुक्त सहकारिता श्री जी.पी. सोनकुसरे सहित सभी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।