ग्राम सारंगी पेटलावद में कलेक्टर जिले के आधुनिक कृषक श्री बालाराम पाटीदार खेत पर पहुंचे

झाबुआ | कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन पेटलावद क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम सारंगी पेटलावद में जिले के आधुनिक कृषक श्री बालाराम पाटीदार खेत पर पहुंचे। यहां पर उन्होने आधुनिक रूप से की जा रही तरबूज, जामफल, संतरा, सेवफल, कटहल, ड्रेगनफुड, फैशन फुड, लिची, पिपरमेंट, मल्लीका वैराईटी के साथ-साथ आयुर्वेदिक पौधों को देखा।
श्री मिश्रा ने आधुनिक कृषक श्री बालाराम पाटीदार द्वारा की जा रही खेती के लिये प्रशंसा की एवं जिले के अन्य कृषकों को भी इसके लिये अपना मार्गदर्शन देने को कहा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिशिर गेमावत, तहसीलदार श्री जितेन्द्र अलावा, प्रोफेसर एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ, श्री आई.एस.तोमर, उप संचालक कृषि श्री एन.एस. रावत एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।