उपमंडी नामली में 15 जून से नीलामी हेतु व्यवस्था निर्धारित

रतलाम । कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण नामली उप मंडी में सभी जिंसों की खरीदी बिक्री बंद थी। जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 15 जून मंगलवार से पूरे सप्ताह प्रतिदिन 150 वाहन लहसुन एवं 25 वाहन अनाज, दलहन, तिलहन की क्रमशः नीलामी आरंभ की जाएगी जिसके लिए कृषकों को एक दिवस पूर्व अपने मोबाइल के माध्यम से पंजीयन करवाना होगा।
मंडी सचिव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पंजीयन 14 जून से निर्धारित किए गए समय प्रातः 8 से 10 बजे किए जाएंगे। पंजीकृत कृषकों को मंडी समिति द्वारा एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना दी जाएगी। मंडी प्रांगण में कृषि उपज की नीलामी के समय मंडी कर्मचारी एवं व्यापारी के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति का नीलामी स्थल पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मंडी में अधिकृत मोबाइल नंबर एवं पंजीयन करने वाले कर्मचारी प्रातः 8:00 से दोपहर 10:00 तक उपलब्ध रहेंगे। ये कर्मचारी श्री आशीष कर्णधार (9977800563) तथा श्री धर्मेंद्र निनोरिया (8959538911) हैं।
किसान को उक्त नंबरों पर प्रति दिवस निर्धारित समय पर फोन कर अपना विवरण दर्ज कराया जाना आवश्यक होगा। मंडी प्रांगण में कृषि उपज विक्रय करने हेतु आने वाले कृषकों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि कृषक निर्धारित दिनांक को ही लहसुन अथवा प्याज ट्रैक्टर ट्राली या अन्य अनाज वाहन में मंडी द्वारा दी गई शर्तों के अधीन लाएं। वाहनों का प्रवेश प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित रहेगा। इसके पश्चात आने वाले वाहनों को मंडी प्रांगण में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। प्रवेश द्वार पर मोबाइल पर मैसेज एवं पहचान पत्र दिखाने पर कर्मचारी द्वारा प्रवेश पर्ची जारी की जाएगी।
एक वाहन पर एक ही कृषक की कृषि उपज लाई जाए, जिसमें अधिकतम दो व्यक्ति जिसमें कृषक एवं एक वाहन चालक सम्मिलित होगा। शारीरिक रूप से कमजोर बुजुर्ग, बच्चों को अपने साथ नहीं लाएं। प्रत्येक कृषक को अपने मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है। इन शर्तों का पालन करने पर ही मंडी प्रांगण में वाहन का प्रवेश दिया जा सकेगा। मंडी प्रांगण में प्रवेश करते समय अपने हाथ को सेनेटाइज करें। मंडी प्रांगण में नीलामी हेतु निर्धारित स्थान पर अपने वाहन कतारबद्ध ही खड़ा करेंगे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। नीलामी में भाग लेने वाले व्यापारी एवं प्रतिनिधि जिनका वैक्सीनेशन हो गया है उसे नीलामी में भाग लेने दिया जाएगा। अन्य किसी भी व्यक्ति का प्रवेश (आडतिया) को नीलामी में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। वाहन में ही खुली नीलामी की जाएगी। कृषक अपनी कृषि उपज वाहनों में खुली लेकर आएं। शासकीय अवकाश एवं बैंक अवकाश के दिन में नीलम कार्य बंद रहेगा।