जिले मे निरन्तर कार्यरत जिला टीकाकरण कार्यालय की टीम- डॉ.महावीर खंडेलवाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

उज्जैन | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि जिले में निरन्तर कोविड वेक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण कार्य में सुरक्षाकर्मी, रिकार्ड जांचकर्ता, वेक्सीनेटर, सपोर्ट स्टाफ, मोबिलाईजर आदि लगभग 900 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में 180 कोविड वेक्सीनेटर सेंटरों पर टीकाकरण कार्य सतत किया जा रहा है। संभाग में सर्वाधिक कोविड वेक्सीन सेंटर उज्जैन जिले में संचालित हैं। कोविड वेक्सीनेशन में कई व्यक्ति अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं में एएनएम, फोकल पाईन्ट प्रभारी, एमपीडब्ल्यु, सुपरवाईजर, एलएचव्ही, सीएचओ, स्टाफ नर्स, आशा कार्यकर्ता, एव्हीडी, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, नगर निगम, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी इन सबके संयुक्त प्रयासों से कोविड-19 वेक्सीनेशन सफलता की ओर अग्रसर है।
जिले में अब तक कुल 469206 लोगों को पहला डोज एवं कुल 77850 लोगों को पहला व दूसरा डोज सहित कुल 547056 डोज जिले में लगाये जा चुके हैं। जिले में निःशक्त व्यक्ति, बुजुर्ग व्यक्ति व असहाय व्यक्तियों के लिये 10 कोविड वेक्सीनेशन मोबाइल टीम का संचालन किया जा रहा है, जो सम्पूर्ण जिले में वेक्सीनेशन कर रही है।
निरन्तर सतत् रूप सें बिना थके कार्य करने वाले यह स्वास्थ्यकर्मी कोविड टीकाकरण कार्य की सफलता में निव के पत्थर साबित हो रहे हैं। इनकी मेहनत का परिणाम है, जिसमे टीकाकरण के कोल्ड चैन प्रोटोकाल का पालन करना, वेक्सीन का परिवहन, स्टोरेज के लिये उपलब्ध उपकरणों का रखरखाव, रिपोर्टिंग कार्य देर रात तक करना एवं डाटा एकत्रित कर राज्य स्तर पर भेजना, प्रतिदिन प्रत्येक केन्द्र पर कितने टीकों की आवश्यकता है इसका आंकलन करना व उसी अनुसार टीके की उपलब्धता, निरन्तर दिन मे भी टीकाकरण के दौरान टीके की उपलब्धता बनायें रखना।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार एक ऐसी सख्सियत है जिन्होंने उज्जैन जिले को कई बार राष्ट्रीय टीकाकरण अभियानों मे राज्य मे जिले को पहला स्थान दिलवाया है। कई कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी रह चुके डॉ.केसी परमार प्रत्येक उपस्वास्थ्य केन्द्र पर (जिले मे उपस्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या लगभग 200 के करीब है) पदस्थ मैदानी अमले को व्यक्तिगत रूप से जानते है जिसका सीधा प्रभाव स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं कार्यक्रमों इसका प्रभाव सकारात्मक रूप से पढ़ता है। कार्य मे किसी भी प्रकार का अवरोध होने पर वे कार्यकर्ता को सीधे संपर्क करके सहज भाव से उसे जानकारी प्रदान कर देते है ताकि वह बेहतर कार्य कर सके। डॉ.केसी परमार के सतत् प्रयासों से निरन्तर कोविड टीकाकरण की कार्ययोजना बनाकर तद्नुरूप उसका क्रियान्वयन करवाने का कार्य सहज भाव से किया जा रहा है। उनके द्वारा किये जा रहे सतत् प्रयासों से जिला टीकाकरण कार्य मे निरन्तर नये आयाम स्थापित हो रहे है, जिनके द्वारा प्रतिदिन जिले मे कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों की नियमित रूप सें सुपरविजन कर मॉनीटरिंग की जा रही है।
जिला टीकाकरण अधिकारी कार्यालय के स्टोर कीपर श्री राजकुमार सोलंकी अपने कार्य के प्रति बेहद ही संवेदनशील है, कोरोना काल के दौरान अपने पिता एवं धर्मपत्नि की मृत्यु हो जाने के पश्चात भी सतत् अपने सेवायें प्रदान करते रहे। प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र के लिये आवश्यक वेक्सीन उपलब्ध कराते है इस दौरान प्रोटोकाल का पूरा पालन करते है, बिना किसी अवकाश के सतत् अपनी सेवाएं प्रदान करते है। इसी प्रकार से कोल्ड चैन हेण्डलर श्री अरविन्द दुबे प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर वेक्सीन की आवश्यकता का आंकलन सुनिश्चित करते है एवं उतना ही वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिये स्टोर कीपर से समन्वय करते है। चूकि कोविड टीकाकरण कार्य वृहद स्तर पर चल रहा है। अतः उपकरणों का रखरखाव जो इसे आवश्यक तापमान प्रदान करते है उसके लिये सतत श्री नरेन्द्र परमार रेफ्रिजिरेटर मेकेनिक कार्य मे लगे हुवे है किसी भी उपकरण मे सुधार से लेकर अन्य तकनिकी कमी को दूर करते है। श्री बालकृष्ण शर्मा, डाटा मैनेजर देर रात तक कार्य कर राज्य स्तर को रिपोर्ट प्रेषित करते है।
जिले मे टीकाकरण कार्य की प्रगति एवं सफलता का श्रेय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.महावीर खण्डेलवाल को जाता है, जिनके कुशल मागदर्शन मे कोविड टीकाकरण कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। जिले के विभागीय प्रमुख होने के नाते इनका समन्वय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बेहतर एवं सजह है साथ ही लम्बे समय से जिले मे विभिन्न पदों पर रहकर किये गये कार्यो के अनुभव के कारण किसी भी कार्यक्रम को वे पुरी रूचि एवं समन्वय के साथ बिना किसी बाधा के कर रहे है।