रतलाम । कृषि उपज मंडी समिति जिला रतलाम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी में दिं. 15 जून 2021 मंगलवार रात्री 3 बजे से प्रात: 6 बजे तक सब्जी मंडी प्रांगण में हरी सब्जी की विक्रय व्यवस्था प्रारम्भ की जा रही है । उसके अन्तर्गत शासन निम्नानुसार व्यवस्था रहेगी : (1) सब्जी के थोक व्यापारी कृषकों से सब्जी प्रांगण में बैठक विक्रय करना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा । उक्त फुटकर व्यापारी हाथ- थेला चालकों को सब्जी विक्रय करेंगे । ये सभी हाथ-ढेला विक्रेता मंडी प्रांगण के बाहर अपने विक्रय स्थान पर जाकर शहर में सब्जी विक्रय करेंगे। (2) सब्जी मंडी प्रांगण में उन्ही क्रेता-विक्रेता को प्रवेश दिया जाएगा जिन्होंने टीकाकरण करवाया है । इसके लिए उन क्रेता-विक्रेता का टीकाकरण का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा । बिना टिकाकरण वाले वाले व्यक्ति को मंडी प्रांगण में किसी भी प्रकार का प्रवेश नहीं दिया जाएगा । समस्त कृषक बंधु निर्धारित दिनांक एवं समय पर रतलाम सब्जी मंडी प्रांगण में सब्जी विक्रय हेतु ला सकते है ।