गेहूं की अफरा-तफरी करने पर हारून छिपा को ब्लैक लिस्टेड कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

रतलाम । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहूं की अफरा तफरी करने पर मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन जिला रतलाम के परिवहनकर्ता हारून छिपा के मैसर्स डीलक्स रोड लाइंस जावरा का अनुबंध निरस्त कर फॉर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन के परिवहनकर्ता जावरा सेक्टर के हारून छिपा मैसर्स डीलक्स रोड लाइंस जावरा को 27 मई 2021 को लोहारी उचित मूल्य दुकान को प्रदान करने हेतु 133.11 क्विंटल गेहूं प्रदान किए गए थे। इनके द्वारा उपरोक्त प्रदान किए गए गेहूं की अफरा तफरी करने के कारण 28 मई 2021 को मध्यदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के प्रावधानों का उल्लंघन किया जाना पाए जाने पर इनसे गेहूं एवं दो वाहन जप्त किए गए तथा जब्त किए गए गेहूं एवं दो वाहन शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन जावरा की सुपुर्दगी में दिए गए। हारून छिपा एवं अन्य के विरुद्ध पुलिस थाना जावरा में सहायक आपूर्ति अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई।