रतलाम । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों से पात्रता अनुसार राशन सामग्री वितरण कराने एवं प्रदत्त सामग्री के अपयोजन, व्यपवर्तन की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अनुविभागवार जांच दलों का गठन किया है।
गठित दल में रतलाम शहर हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि खाम्बेटे, सहकारिता निरीक्षक श्री आर.सी. बामनिया, रतलाम ग्रामीण हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मोहित मेघवंशी, सहकारिता निरीक्षक श्री आर.सी. बामनिया, जावरा हेतु सहायक आपूर्ति अधिकारी जावरा श्री एम.एस. ठाकुर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पिपलौदा श्री प्रेम कुमार अहिरवार, सहकारिता निरीक्षक जावरा श्री आर.के. सोनी, सहकारिता निरीक्षक पिपलौदा श्री आशीष व्होरा, आलोट हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आलोट श्री आकाश गौड, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ताल श्री प्रेम कुमार अहिरवार, सहकारिता निरीक्षक श्री एम.सी. मालवीय, सैलाना हेतु सहायक आपूर्ति अधिकारी सैलाना श्री एस. ए.ए. नकवी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बाजना श्री आर.एन. दिवाकर, सहकारिता निरीक्षक सैलाना श्री आर.के. खन्ना तथा सहकारिता निरीक्षक बाजना श्री आर.के. कुमावत शामिल हैं।
गठित जांच दलों से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उनके क्षेत्रान्तर्गत संचालित उचित मूल्य दुकानों में से कम से कम दो उचित मूल्य दुकानों की आकस्मिक जांच प्रति सप्ताह रेण्डमली चयन कर अनिवार्यतः कराएंगे तथा जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की गई कार्यवाही से अवगत करवाएंगे।