- गेहूं 2013 क्विं. व सोयाबीन की 2163 क्विं. की रही आवक
आगर-मालवा | जिले की कृषि उपज मंडी में शासन के निर्देशानुसार कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए कृषकों से नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से उपज खरीदी कार्य किया जा रहा है। गुरूवार को कृषि उपज मंडी आगर में 682 कृषकों द्वारा 6148 क्विंटल उपज विक्रय हेतु लाई गई। जिसमें सर्वाधिक उपज गेहूं 2013 क्विंटल एवं 2163 क्विंटल सोयाबीन रही है। इन दोनों उपजों को प्रति क्विंटल अधिकतम भाव क्रमशः 1600 से 1908 एवं 4900-7951 रहा है।
इसके अतिरिक्त मंडी में चना विशाल 4000-4886, चना डालर 4800-7901, धनिया 4400-6441, मसूर 4000-6000, अलसी 6000-6600, रायडा 5000-6003, मेथी 5050-5911, कंलोजी 17500, रुपए प्रति क्विंटल भाव रहा।