21 जून से प्रदेश में कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलेगा

मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिये जिला, विकास खण्ड एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से चर्चा की

उज्जैन | 21 जून योग दिवस से प्रदेश में कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया जायेगा। 30 जून तक चलने वाले इस अभियान में लगभग 48 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण महाअभियान के लिये जन-जागरण, प्रचार-प्रसार एवं अभियान के दिशा-निर्देशों को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी तथा ग्रामीण एवं विकास खण्ड स्तर की समितियों के पदाधिकारियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि टीकाकरण ही प्रदेश को कोविड महामारी की तीसरी लहर से बचा सकता है, इसलिये सभी को गंभीरतापूर्वक इस अभियान में भागीदारी करना होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी लहर को रोकने के लिये गांव गांव में टीका लगाने के लिये जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं प्रभावशाली व्यक्तियों को प्रेरक बनाकर प्रत्येक सेन्टर पर भेजा जायेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उज्जैन एनआईसी से सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह चौहान, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, एडीजी श्री योगेश देशमुख, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, यूडीए सीईओ श्री एसएस रावत, उपायुक्त नगर निगम श्रीमती कल्याणी पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार मौजूद थे।