धार। वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की आवश्यकता की गम्भीरता को ध्यान में रखकर जीवन रक्षक संसाधनों को जुटाने के प्रयास निरंतर जारी हैं। इसी प्रयास को साकार करते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्वयंसेवी संस्थानों, दानदाताओं एवं विभिन्न स्रोतों से संसाधनों की आपूर्ति निरंतर सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में सेंव द चिल्ड्रन संस्था ने 10 लीटर की क्षमता वाले 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर एवं कुक्षी को भेंट किए गए।
सेव द चिल्ड्रन संस्था के परियोजना समन्वयक अरुणांशु मंडल ने बताया कि संस्था इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रति जागरूकता के वातावरण का निर्माण के लिए भी कार्य कर रही है । कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन मनावर से परियोजना समन्वयक पंकज सूर्यवंशी, मेडिकल स्टाफ, रविन्द्र दाक्षे, फिल्ड सुपरवाईजर महेश कोटे, दिलीप परिहार, सामुदायिक कार्यकर्ता विक्रम मुवेल, बबलू जर्मन, प्रमोद जामोद, रामलाल जामोद आदि उपस्थित थें।