बड़ी मात्रा में शराब जप्त कर, शराब बनाने की सामग्री लाहान नष्ट किए गए

  • विशेष अभियान अंतर्गत जिला रतलाम मे आज दिनांक की कार्यवाही

रतलाम । जिला रतलाम में अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब के विरुद्ध, बिक्री आदी के संचालन पर पुर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव तिवारी (I.P.S.) द्वारा समस्त जिले में धरपकड़ हेतु 01 माह दिनांक 15-6-21 से 15-7-21 तक का विशेष अभियान चलाया गया है व अवैध कच्ची व जहरीली शराब पर पुर्ण अंकुश लगाए जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गए हैं ।
जिसके अंतर्गत विगत 24 घंटो मे जिला रतलाम मे अवैध कच्ची हाथ भट्टी व अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई है, जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण जिले मे लगातार हर संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जा रही है व बड़ी मात्रा में शराब जप्त कर, शराब बनाने की सामग्री लाहान आदि नष्ट किए गए है ।
इस प्रकार दिनांक 19-6-21 को कुल 13 प्रकरण 13 आरोपीओ के विरुद्ध पंजीबद्ध किए गए है जिसमे 9.18 लीटर देशी मदिरा, 110 कच्ची हाथ भट्टी की शराब, 7.8 लीटर अँग्रेजी शराब, कुल 127 लीटर शराब जप्त की गई है । जिसकी अनुमानित कीमत 13,630/- रूपय है । इसके अतिरिक्त समस्त जिले मे पुलिस द्वारा दबिश दी गई व शराब बनाने मे उपयोग आने वाले महुआ लाहन को नष्ट किया गया है ।
इस प्रकार दिनांक 15-6-2021 से आज दिनांक तक कुल 54 प्रकरण 54 आरोपीओ के विरुद्ध पंजीबद्ध किए गए है जिसमे कुल 574 लीटर शराब जप्त की गई है । जिसकी अनुमानित कीमत 87,070/- रूपय है ।
इस कार्यवाही का मुख्य उदेश्य अवैध ज़हरीली शराब के कारण घटित होने वाले अपराधो व दुर्घटनाओ को रोकना, व इस प्रकार के अपराध को घटित करने वाले अपराधियो कानून का भय व्याप्त करना एवं जनता मे कानून पर विश्वास को और मजबूत करना है । भविष्य मे इस प्रकार की कार्यवाही को जारी रखा जावेगा ।