कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया

रतलाम । रतलाम जिले में 21 जून को आयोजित होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान की तैयारियां स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही है। इस क्रम में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी.आर. गौड़ ने बताया कि रतलाम जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी पर सेवारत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। रतलाम जिले के कलेक्ट्रेट परिसर पर शहरी क्षेत्र की 57 मोबिलाइजर, सपोर्ट स्टाफ वेरीफायर वैक्सीनेटर और कम्युनिकेशन प्रभारी को हैंड्स ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, तहसीलदार श्रीमती अनीता चकोटिया एवं रतलाम शहरी क्षेत्र टीकाकरण प्रभारी श्री लोकेश वैष्णव आदि ने उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया।