जावरा (अभय सुराणा)। अनुविभागीय अधिकारी राहुल घोटे के मार्गदर्शन में एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर जावरा डॉ. दीपक पालडिया के नेतृत्व में कोविड कनेक्शन महाअभियान के अन्तर्गत पहले दिन शहर एवं ग्रामीण क्षैत्र के 24 टिकाकरण केन्द्रों पर रिकार्ड तोड़ 5250 लोगों को टिके लगाए गए ।
मच्छी भवन स्कूल स्थित ग्रीन वेक्सीनेशन बूथ पर प्रात: 9 बजे वेक्सीनेशन का शुभारम्भ लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, एसडीएम श्री राहुल घोटे एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर डॉ. दीपक पालडिय़ा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीता जैन की उपस्थिति में किया । इस अवसर पर विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने वेक्सीनेशन कराने आए हितग्राहियों का पुष्पमाला से सम्मान किया । आज नगर एवं ग्रामीण के सभी टिकाकरण केन्द्रो पर लोगो में भारी उत्साह देखा गया । लंबी-लंबी लाईनें टिकाकरण के लिए लगी हुई थी । दोपहर मेंं कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मच्छी भवन स्कूल स्थित ग्रीन वैक्सीनेशन बूथ का निरीक्षण किया । शाम 5 बजे उज्जैन संभाग के कमिश्नर श्री संदीप यादव ने कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी, एसडीएम श्री घोटे ने मच्छी भवन स्थित ग्रीन वेक्सीनेशन बूथ का निरीक्षण किया । इस दौरान ब्लाक मेडिकल ऑफीसर, डॉ. दीपक पालडिय़ा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीता जैन, तहसीलदार श्री बी.एल. बामनिया, नायब तहसीलदार श्री आनंद जायसवाल, टी.आई. श्री जोशी, बीईई श्री बसंतीलाल, मईडा, ऋतु सोनी, नवीन शर्मा, शैलेन्द्र कुमार दवे, पंकज राठौर आदि उपस्थित थे ।