मैं कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान के अंतर्गत जागरूकता रथ विधायक श्री चैतन्‍य काश्‍यप द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

वॉलेंटियर्स द्वारा टीकाकरण केंद्र पर वैक्‍सीनेशन लगवाने आने वालों का अभिवादन किया और घर-घर जाकर वैक्‍सीनेशन हेतु प्रेरित किया

रतलाम । म.प्र.जन अभियान परिषद जिला रतलाम अंतर्गत मैं कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान 21 जून वैक्‍सीनेशन महाअभियान में, मैं कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान अंतर्गत जागरूकता रथ का शुभांरभ जमातखाना शैरानीपुरा से शहर विधायक श्री चैतन्‍य काश्‍यप द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर श्री गोविंद काकानी, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय उपस्थित रहे।
उक्‍त जागरूकता रथ को खुशी एक पहल संस्‍था द्वारा तैयार कराया गया था। रथ को शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर घुमाया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर वैक्‍सीनेशन के लिये प्रेरित किया जा सकें। साथ ही 51 वॉलेंटियर्स की टोली ने वैक्‍सीनेशन सेंटर पर वैक्‍सीन लगवाने आने वालों का ताली बजाकर अभिवादन किया तथा घर-घर जाकर वैक्‍सीनेशन के लिये प्रेरित किया और केन्‍द्रों पर वैक्‍सीन लगवाने वालों को गिलोय की कलम का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर खुशी एक पहल संस्‍था के सदस्‍य, नगर विकास प्रस्‍फुटन समिति के पदाधिकारी, करमदी विकास समिति के सदस्‍य, कुणाल ग्रुप, सुनिधि फाउण्‍डेशन के सदस्‍य सहित म.प्र. जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलेटियर्स अभियान से जुडें वालेंटियर्स उपस्थित रहे।