18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को लगेगी वैक्सीन
रतलाम । रतलाम नगर में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन किये जाने हेतु 23 जून बुधवार को 26 वैक्सीनेशन सेन्टरों पर नगर के 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों को प्रातः 9 बजे से कोरोना की वैक्सीन निःशुल्क लगाई जायेगी।
कलेक्टर एवं प्रशासक श्री कुमार पुरूषोत्तम व निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे नागरिक जिन्होने कोरोना का पहला टीका नहीं लगवाया है वे अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाये।
23 जून बुधवार को वार्ड क्रमांक 2 रामकला सभागृह , लक्ष्मणपुरा, 5 गुरू रामदास स्कूल , विनोबा नगर, 7 कम्युिनटी हाल , अलकापुरी, 8 संत नामदेव पब्लिक स्कूल , विनोबा नगर, 10 सिंधु गूरूद्वारा , मोहन नगर, 16 काश्यप सभागृह , सागोद रोड, 19 राधाकृष्ण माघ्यमिक विद्यालय , दिनदयाल नगर, 20 सरस्वती स्कूल , अमृतसागर, 22 मानस भवन , मोतीनगर, 23 ज्योति कान्वेन्ट स्कूल , बालाजी नगर, 24 सब्जीफरोश जमातखाना , सायर चबुतरा, 26 संत मीरा स्कूल , थावरिया बाजार, 27 जमातखाना , शेरानीपुरा, 30 काजीखान मस्जिद , जावरा रोड़, 33 लायसं हाल , पावर हाउस रोड़, 34 रंगोली , गीता मंिदर रोड़, 43 माहेश्वरी धर्मशाला , कसारा बाजार, 45 जाट धर्मशाला ,सुतारो का वास, 46 आईएमए हाल , राजेन्द ्र नगर, 47 मदरसा तालीमुल कुरआन , नयापुरा हाट रोड़, 48 सूरजहाल , वेदव्यास कॅालोनी, घटला रेल्वे हास्पिटल ( सिर्फ रेल्वे कर्मचारी व परिवार ), इप्का ( इप्का के कर्मचारियों के लिये), डीआरएम आफिस (सैकेण्ड डोज कोविशील्ड), स्पेशल कैम्प विदेश जाने वालो के लिए व पुराना कलेक्टोरेट (सैकेण्ड डोज को वैक्सीन के लिए) वैक्सीनेशन सेन्टर पर वैक्सीन लगाई जायेगी।