रतलाम । निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर कहा कि इस महाभियान में सभी एकजुट होकर पुरी ईमानदारी से कार्य करेंगे तो निश्चित ही रतलाम नगर वैक्सीनेशन में नम्बर वन बनेगा।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने आयोजित बैठक में निर्देशित किया कि नगर में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाये जाने हेतु निगम के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को इस महाअभियान में जुड़कर नागरिकों को वैक्सीनेशन हेतु जागरूक कर वैक्सीनेशन सेंटर पर लाना होगा।
उन्होने कहा कि यह कार्य मानव हित का होकर पुण्य कार्य है इसलिये सभी अपने-अपने क्षेत्रों व घरों के आसपास वैक्सीनेशन से वंचित नागरिकों को जागरूक करें हमें एक भी नागरिक को वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रखना है।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देशित किया कि बुधवार को 26 वैक्सीनेशन सेंटरो पर किये जाने वाले वैक्सीनेशन कार्य की कार्ययोजना तैयार कर लें ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को वैक्सीनेशन लगाई जा सकें।
बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देशित किया प्रचार रथ के माध्यम से पुरे शहर में वैक्सीनेशन का प्रचार किया जाये साथ ही निगम के कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से भी वैक्सीनेशन का प्रचार-प्रसार किया जाये इसके अलावा नगर के विभिन्न चौराहे, तिराहे व वैक्सीनेशन सेंटरों को रांगोली से सजाया जाये।
आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सर्वश्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, हकीम शेख, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, श्री सत्यप्रकाश आचार्य, श्री एम.के. जैन, निगम सचिव श्री जसवंत जोशी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, कार्यालय अधीक्षक श्री रामचन्द्र शर्मा, निज सहायक श्री सुभाष गोयल, श्री बी.एल. चावरे, उपयंत्री सर्वश्री बी.एल. चौधरी, सुहास पंडित, राजेश पाटीदार, विकास मरकाम, मनीष तिवारी, सिद्धार्थ सोनी, ब्रजेश कुशवाह, अनिता ठाकुर, दीक्षा निजामपुरकर, सिटी मैनेजर श्री नितिन तिवारी, श्री कपील मारोठिया, उद्यान पर्यवेक्षक श्री धर्मेन्द्र दोगाया, झोन प्रभारी सर्वश्री किरण चौहान, पर्वत हाड़े, विनय चौहान, विराट मेहरा के अलावा श्री वासुदेव बैरागी आदि उपस्थित थे।