कलेक्टर श्रीवास्तव द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

उमरिया | कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी 16 नवंबर से पंजीकृत किसानों से किए जाने वाले धान उपार्जन हेतु बनाये गये धान उपार्जन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार भी साथ थे। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र पाली, पथरहटा, चंदिया, कौडिया, पेण्ड्रा अखराड तथा बिलासपुर में बनाये गये धान उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होनें धान खरीदी की प्रारम्भिक तैयारी पूर्ण नहीं पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र प्रभारी प्रबंधकों को निर्देशित किया कि 10 नवम्बर तक उपार्जन केंद्रो मे किसानों के लिए सभी सुविधाएं जैसे पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था, धान की सुरक्षा के प्रबंध हेतु तिरपाल, धान खरीदी ग्राउंड को तार की बाउंड्री आदि से घेरने की व्यवस्था पूरी कराए। उन्होंने आगामी समय सीमा की बैठक में सहायक आयुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को निर्देशों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।