दीपावली पर के मद्देनजर अलग-अलग तिथि में भिन्न मंडी हेतु अवकाश घोषित

जावरा (अभय सुराणा)। कृषि उपज मंडी समिति जावरा के सचिव राजेश गोयल द्वारा जारी आदेश के अनुसार दीपावली पर्व के मद्देनजर अलग-अलग तिथि में भिन्न-भिन्न मंडी हेतु अवकाश घोषित किया गया है l नवीन मंडी प्रांगण अरनिया पीथा में सभी जिंसों की नीलामी 10 नवंबर मंगलवार से 18 नवंबर बुधवार तक , लहसुन मंडी प्रांगण खाचरोद नाका जावरा में लहसुन की नीलामी , 11 नवंबर बुधवार से 17 नवंबर मंगलवार तक , मंडी प्रांगण खाचरोद नाका जावरा में प्याज की नीलामी 8 नवंबर रविवार से 17 नवंबर मंगलवार तक , उप मंडी बड़ावदा में 10 नवंबर मंगलवार से 18 नवंबर बुधवार तक एवं उप मंडी पिपलोदा में 11 नवंबर बुधवार से 17 नवंबर 2020 मंगलवार तक अवकाश रहेगा l