रतलाम । duta फण्ड से पलसोड़ा में सिटी बस टर्मिनल हेतु आवंटित 2.50 हेक्टर भूमि की बाउण्ड्रीवॉल व श्री कालिका माता में ट्रॉफिक पार्क तथा पार्क के नवीनीकरण का कार्य निगम द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।
निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने बताया कि क्न्ज्। फण्ड से पलसोड़ा में 42 लाख की लागत से सिटी बस टर्मिनल हेतु आवंटित 2.50 हेक्टर भूमि की बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण तथा 36 लाख की लागत से श्री कालिका माता परिसर में ट्रॉफिक पार्क व पार्क के नवीनीकरण का कार्य नगर निगम द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।