स्वच्छता के लिए जागरूकता जरूरी – अभिषेक गेहलोत

रतलाम । सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की विभिन्न सामाजिक संस्था , व जागरूक नागरिकों द्वारा पिछले 13 दिनों से शहर के विभिन्न कचरा स्थानों व प्रमुख चौराहों पर रांगोली बनाकर शहर में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है ।
इसी कड़ी में आज रांगोली को निहारने शहर एसडीएम अभिषेक गहलोत सपरिवार पहुंचकर रांगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश देने वाले कलाकारों का हौसला बढ़ाया । शहर एसडीएम अभिषेक गहलोत ने रतलाम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग देने एवं  कोविड-19  की गंभीर बीमारी से  बचने के लिए  मास्क लगाकर ही  घर से बाहर निकलने का आह्वान नागरिकों से किया| उन्होंने रंगोली बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं एवं बहनों की शहर हित में किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की||