आगर-मालवा | कृषि उपज मंडी आगर में 6 जुलाई को उपज नीलामी कार्य बंद रहेगा। जिले के कृषक इस दिन मंडी प्रांगण में अपनी उपज विक्रय हेतु ना लाए।
मंडी सचिव आगर ने बताया कि मंडी व्यापारी एसोसिएशन आगर द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर 6 जुलाई को मंडी नीलामी में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है। प्रस्तुत आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि व्यापारी संघ द्वारा दलहन जिसमे चना, मसूर, डॉलर की 5 जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए खरीदी नहीं की जाएगी। जिले के कृषकों से अनुरोध है कि वह अपनी उपज उक्त दिनांक में मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु नहीं लाए तथा असुविधा से बचें।