दलहन पर स्टाक सीमा लागू करने पर व्यापारियो का विरोध

रतलाम। केंद्र सरकार द्वारा अचानक से MSP से कम बिक रही दलहन पर स्टाक सीमा लागू कर देने से व्यापारियो मे हडकंप मच गया एक ओर सरकार लगातार MSP बडाकर किसानो को लाभ पहुचाना चाहती है दुसरी ओर MSP से कम दाम पर बिक रही दलहन पर स्टाक सीमा लगाना समझ से परे है ।स्टाक सीमा लगाना व्यापारी के साथ साथ किसानो के साथ भी अन्याय है ।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पुरे देश की मण्डीया बन्द के आव्हान पर सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ के तत्वाधान मे कृषी उपज मण्डी रतलाम मे भी 6-7-21 मंगलवार को नीलामी कार्य बन्द रख केंद्र सरकार द्वारा व्यापारी एवं किसानो का अहित करने वाले आदेश का विरोध किया जाएगा ।
दी ग्रेन एण्ड सिड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र चत्तर, वर्धमान बरडिया,केलाश गेलड़ा,अभय सेठिया,कान्तिलाल चोपडा ,अभय औरा,ड्रा,बी,एल मेहता,मुक्तियार अली केलाश औरा,हेमकांत दवे ,राजेन्द्र मेहता,राजेन्द्र बाफना,मण्डी व्यापारी प्रतिनिधि मनोज जैन,
मण्डी व्यापारी युवा संघ अध्यक्ष दिलिप मेहता,संजय काबरा धर्मेंद्र माहेश्वरी,राजेश बम्बोरी,अखिलेश नाहर,सदाकत अली ,लोकेश चोपडा,हितेश मेहता अमीत बरडिया, विपिन चोपडा,राजेश गाँधी पवन दवे पवन पावेचा,आदी वयपरियो ने केंद्र सरकार से आदेश को शीघ्र वापस लेने की माँग की ।