मिथिलेश मिश्रा और दिनेश शर्मा मध्य प्रदेश तृतीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव नियुक्त

रतलाम । मध्य प्रदेश तृतीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा द्वारा शहर के जुझारू कर्मचारी नेता श्री मिथिलेश मिश्रा एवं दिनेश शर्मा को प्रांतीय सचिव नियुक्त किया है । श्री मिश्रा एवं श्री शर्मा अपने साथी कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए सदैव सक्रिय और समर्पित रहे हैं । शिक्षकों में नवाचार तथा उनकी न्यायोचित मांगों के लिए प्रखरता से आवाज उठाते रहे हैं । अपनी शासकीय सेवा काल के आरंभ से ही दोनों संगठन के माध्यम से कर्मचारी वर्ग की समस्याओं को उठाने में निरंतर सक्रिय रहे हैं आप की नियुक्ति पर कर्मचारी संघ के संरक्षक श्याम टेकवानी जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह राणावत, दिनेश बारोट, दिलीप वर्मा, रमेश उपाध्याय, दशरथ जोशी, राधेश्याम तोगडे, बीके जोशी, जगदीश सूर्यवंशी, अनिल राठौर, डॉ.शिरीष मेहरा, बालकदास बैरागी, कमलेश यादव, राजेन्द्र सिंह राठौर,जुझार सिंह सिसौदिया, विश्वास पांडे आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।