रतलाम । वन विभाग द्वारा कंवलका माता मंदिर पहाड़ी क्षेत्र के पांच हैक्टेयर क्षेत्र में बाटनिकल एवं हर्बल गार्डन जन सहयोग से लगाना प्रस्तावित है । इस संबंध में विभाग द्वारा कोटेश्वर कुंडाल डैम से पहाड़ी पर पानी लाने की योजना भी बनाई जा रही है।
यह जानकारी वन मंडल अधिकारी श्री डी.एस.डोडवे ने कंवलका माता मंदिर पहाड़ी पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम एवं पौधरोपण के अवसर पर दी। उन्होंने बताया कि जनसहयोग से क्षेत्र को पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बनाया जाएगा।
पौधरोपण कर स्वच्छता की सीख दी
वन मंडल रतलाम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना एवं वन समिति सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया। पहाड़ी पर पीपल, नीम एवं अन्य फलदार पौधे लगाए गए। विधायक श्री मकवाना ने इस अवसर पर कहा कि पौधे लगाने से ज़रूरी उनकी देखभाल है। सभी पौधे जीवित रहें, इसका समिति को प्रयास करना होगा । उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र के दुकानदार कचरा पेटी में ही कचरा डालें और यहां आज चलाए गए स्वच्छता अभियान को सार्थक करें । इस अवसर पर पर्यावरणविद् डॉ खुशाल सिंह पुरोहित ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रेंजर एके पटेल ,मनोज सोलंकी, आजाद नागोरिया, गोपाल परमार,राधेश्याम जोशी, थावर सरपंच, कन्हैयालाल मालवीय, राकेश परिहार एवं वन समिति सदस्य उपस्थित थे।