रतलाम । जल जीवन मिशन के अंतर्गत शिवपुर ग्राम पंचायत के रामपुरिया की नलजल योजना का शुभारंभ गंगाजल यात्रा गंगा आई काकरे जैसे भजनों के साथ उत्सव के रूप मे किया गया। महिलाओं की अगवानी व सार्थक पहल से ही नलजल योजना का कार्य सम्भव हो सका। महिलाओं ने ग्राम जल समिति का गठन किया जिसकी सभी सदस्य महिला है। घर-घर जाकर जनभागीदारी करना हों, बैंक मे खाता खुलवाना, योजना से सम्बधित सारे निर्णय महिलाए लेती है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के जिला सलाहकार आनंद व्यास ने बताया कि 78 लाख की योजना में 220 नल कनेक्शन के साथ हर घर को जोड़ा जाएगा। योजना पूर्ण होने के उपरांत महिलाओं की समिति द्वारा ही संचालन संधारण किया जाएगा। सब इंजीनियर डीसी कथिरिया ने बताया ऊँच स्तरीय टंकी भी बनाई जाएगी ताकि सभी को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हों सके। इस अवसर वासुदेव परमार समिति की अध्यक्ष रामकूवर बाई, मीरा बाई, कोशलिया बाई मुनिया, सीता बाई , संगीता बाई, पूजन का कार्य चम्पालाल शर्मा ने किया।