धरती को हम दे उपहार वृक्ष लगाकर करें श्रृंगार

रतलाम। आज दिनांक 11 जुलाई 2021, रविवार को राजपुरोहित महिला जागृति मंच द्वारा प्राणवायु अभियान के तहत पृथ्वी को श्रंगारित करने का सभी सदस्यों ने संकल्प लिया ।इस अभियान के अंतर्गत पूर्व अध्यक्षा श्रीमती यमुना डॉ.सुरेंद्र राजपुरोहित के फार्म हाउस पर जाकर फूलदार व फलदार 21 पौधे लगाए गए तथा उनकी रक्षा व देखरेख करने की जिम्मेदारी भी मंच द्वारा ली गई उक्त प्राणवायु अभियान के तहत मंच के सभी सदस्यों ने मिलकर 500 वृक्ष को तैयार करने की जिम्मेदारी ली गई । कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसमें प्रत्येक सदस्य कम से कम 21 पौधे लगाने की जिम्मेदारी वहन करेगा उक्त अभियान की प्रणेता भावना राजपुरोहित रहेगी। राजपुरोहित महिला जागृति मंच अध्यक्षा भावना राजपुरोहित ने बताया कि मंच और इनके सभी सदस्य जो शहर व गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही उक्त अभियान के अंतर्गत समय-समय पर जाकर पौधारोपण करेंगे व करवाएंगे ।