कस्तूरबा नगर में ग्राहक पंचायत द्वारा पौधा रोपण

रतलाम । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा कस्तुरबा नगर स्थित श्री शिव-हनुमानजी मंदिर उद्यान में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मेहताब सिंह जी, प्रांत सचिव श्री मुकेश कौशल जी, आर.आर.एस. के विभाग कार्यवाह श्री आशुतोष जी ने पौधारोपण कर उपस्थित नागरिकों तथा ग्राहक पंचायत के सदस्यों को पौधा रोपण की महत्ता समझाते हुए पौधारोपण करने तथा पौधों की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डाॅ. दीनदयाल काकानी जी, क्षेत्रीय पूर्व पार्षद अरुण राव, ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष श्री अनुराग लोखंडे जी, सचिव श्री राकेश मिश्रा, पूर्व पार्षद श्री संदीप यादव, श्री सत्येन्द्र जोशी , ग्रामीण प्रभारी श्री प्रकाश बंशीवाल, श्री जयदीप चौहान (लालू), श्री पाटील जी तथा श्री भगत सांखला उपस्थित थे।