आगर-मालवा | कृषि उपज मंडी आगर में 586 किसानों द्वारा नीलामी प्रक्रिया द्वारा उपज बेची गई। मंडी परिसर में मंगलवार को कुल 4 हजार 24 क्विंटल की आवक रही।
मंडी भाव
मंगलवार को सोयाबीन पीला 4000-7550 रुपए प्रति क्विंटल बिका। इसके साथ ही गेहूं मालवषक्ति 1690-1870, गेहूं मिल 1670-1780, गेहूं लोकवन 1700-1900, चना मौसमी 3900-4530, चना डालर 4000-8190, धनिया 4400-6300, मसूर 4800-6150, असालिया 4200-5350, मक्का 1650, मैथी 5700, उड़द 3540-4400, मूंग 4700-5000, रायडा 5680-6270 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहा।