श्री मुनिया को रतलाम मंडी सचिव के पद पर नियुक्त होने पर तुलावटियों एवं मंडी व्यापारियों ने स्वागत किया

रतलाम । रतलाम कृषि उपज मंडी समिति रतलाम के मंडी सचिव पद पर श्री मानसिंग मुनिया के पदस्थ होने पर पूर्व मंडी डायरेक्टर सुरेन्द्र सिंह भाटी के साथ मंडी तुलावटी हेमंत सुनावा,अजय सिंह चौहान,विश्व्पाल सिंह राठौर,बापू सिंह सोलंकी,पंकज पुरोहित,बाबू नायक,हरिओम बैरागी,बाबुनायक,अर्जुन सिंह,बाबुलाल शर्मा आदी साथियों ने मुलाकत कर स्वागत किया ।