जावरा ( अभय सुराणा ) । लहसुन मंडी परिवार द्वारा बी एल एम पेलेस पर कार्यक्रम आयोजित कर नवागत मंडी सचिव आरपीएस नयन साहब का स्वागत सम्मान किया गया साथ ही श्री पी एल मजावदीया साहब एवं श्री सुरेश जी शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर स्वागत सम्मान किया गया प्रारंभ में मंडी व्यापारी शांतिलाल जी दसेड़ा,अजित चत्तर एवं समरथल जी लोढ़ा ने प्रारंभ में सभी अतिथियों को मंचासीन करवाया उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत मण्डी व्यापारी शांतिलाल दसेड़ा, अजित चत्तर,इंदरमल दसेड़ा, शांतिलाल दुग्गड़,राधेश्याम अग्रवाल, सुजानमल दसेड़ा, समरथ मल लोढ़ा,सुभाष टुकड़ीया, सुरेश चोरड़िया,दिलीप दसेड़ा,प्रवीण बरमेचा, मोहम्मद कामिल,दिलीप कटारिया, कांतिलाल जी मेहता,सुमित दसेड़ा,प्रकाश जी बाबेल,प्रदीप मुणत, राजेश चत्तर,अभय कोलन, राजेश भाचावत, सुरेश गुप्ता, नितेश पोरवाल,सुशील लुणावत , शरद मेहता, प्रवीण दीक्षित ,निलेश मेहता,शब्बीर भाई, राजेश महेश्वरी, मनीष दसेड़ा,शिखर बरमेचा, विकास जैन हेमंत मान्डोत, अमित चत्तर, नासिर भाई ,यासीन भाई मुन्नवर भाई,अनिल शर्मा अभय संचेती,हनीफ भाई निलेश टुकड़ीया,आनंदीलाल लोड़ा ,रमणीक काकरिया ने किया , सुरेश जी शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि मैंने मैं 36 वर्षों के शासकीय सेवा में सर्वाधिक कार्य जावरा मंडी में किया है और जितना असीम स्नेह मुझे जावरा मंडी के व्यापारियों ने दिया है वह मेरे जीवन के लिए बहुत है और आगे भी सभी व्यपरियौ की सम्सया के लिए सदेव तत्पर रहूँगा, व्यापारी अजीत चत्तर ने कहा कि श्री मजावदिया जी के सरल स्वभाव के कारण उन्होंने कभी किसी व्यापारी के कार्य में बाधा नहीं आने दी और व्यापारियों को बुला बुलाकर उनके कार्य को सही समय पर पूर्ण करवाएं,व्यापारी इंदरमल दसेड़ा ने कहा कि नवीन सचिव महोदय से हम सब व्यापारी जगत को बहुत उम्मीद है आप हम सबको नियम अनुरूप कार्य करने में सहयोग प्रदान करेंगे आपसे यही आशा करते हैं उसके साथ ही कोरोना महामारी के दौरान पूरे समय अस्पताल में एवं आमजन को सेवा देने के लिए रेड्क्रास सोसाइटी चेयरमैन वीरेंद्र सिसोदिया एवं वाइस चेयरमैन प्रदीप दसेड़ा का भी स्वागत सम्मान व्यापारिक समुदाय द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिसोदिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक सुभाष टुकड़ीया ने माना।