रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को आपत्ती 14अगस्त तक प्रस्तुत की जा सकेगी

रतलाम । रेलवे मेंस गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित रतलाम के संचालक मंडल के सदस्यों तथा अन्य सहकारी सोसायटियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए श्री आर.के. सोनी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री सोनी द्वारा उक्त सोसाइटी में होने वाले निर्वाचन हेतु सदस्य सूची प्रकाशित की गई है। साथ ही सभी सदस्यों को सूचित किया गया है कि इस सूची के संबंध में यदि किसी सदस्य को कोई आपत्ति हो तो वह14 अगस्त तक अपनी आपत्ति श्री पिंकेश भट्ट को अथवा सहकारिता उपायुक्त कार्यालय में श्री आर.के. सोनी अथवा श्री विकास खराड़े, संस्था प्रशासक, सहकारी निरीक्षक को प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रकाशित सदस्य सूची पर प्रस्तुत आपत्तियों का निराकरण जिला सहकारी संघ रतलाम कार्यालय में 16 अगस्त को दोपहर12:00 बजे से किया जाएगा तथा सदस्य सूची को अंतिम सूची के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।