स्वर्गीय सुषमा श्रीवास्तव जी को याद करते हुए लायंस क्लब अभीमा ने 200 खाने के पैकेट वितरण किये

रतलाम। आज को लायंस क्लब अभिमा द्वारा लायन लायनेस स्वर्गीय सुषमा जी श्रीवास्तव के जन्म दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा आदरणीय सुषमा जी श्रीवास्तव के जन्म दिवस पर गरीब बस्तियों में जरूरतमंद लोगो को खाने के 200 पैकेट वितरण किये गये। इसमें जोन चेयरपर्सन लायन प्रदीप लोढा की गरिमामय उपस्थिति रही।
रोटी बैंक लायंस क्लब अभिमा का सिगनेचर प्रोजेक्ट है जो हर महीने होता रहेगा। निरन्तर रोटी बैंक काम करेगा। इसमें लायंस क्लब अभीमा अध्यक्ष सीमा भारद्वाज, सचिव कांता छंगानी, कोषाध्यक्ष कौशल्या त्रिवेदी, लायन प्रथमा कौशिक आदि महिलाएं उपस्थित रही।