रतलाम । आत्मा योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय खरीफ कृषक संगोष्ठी का आयोजन ग्राम खेरखुटां विकासखंड सैलाना में आयोजित की गई जिसमें कृषकों को खरीफ फसलों की कार्य माला एवं फसल चक्र, एकीकृत फसल पद्धति तथा वर्तमान में फसल में उत्पन्न कीट एवं बीमारी की रोकथाम के उपाय तथा कृषि को तकनीकी ढंग से अधिक उत्पादन प्राप्त करने की कार्य योजना एवं जल संरक्षण आदि पर विस्तृत जानकारी उपस्थित कृषको को दी गई।
कृषकों के खेतों पर फसल प्रदर्शनों का अवलोकन भी किया गया जिसमें श्रीधारजी पिता कालू ग्राम डाबीखोरा, श्री शब्बीर पिता भैरा ग्राम महुडीपाड़ा, श्री मनजी पिता बिजल ग्राम काजलिया तथा योजना अंतर्गत दिए गए कड़कनाथ मुर्गी फार्म का भी अवलोकन किया गया। कृषक श्रीमती सोवनीबाई पति बालू ग्राम बासिन्दरा आदि गांव का भ्रमण भी किया गया। कृषक संगोष्ठी में उपस्थित परियोजना संचालक आत्मा श्री एन.एस. नरगेश उप परियोजना संचालक आत्मा, श्री केशवसिंह गोयल, कृषि विज्ञान कालूखेड़ा के कृषि वैज्ञानिक डॉ. चतराराम कांटवा, श्री मदनलाल जाट अर्पण सेवा संस्थान रावटी, श्री गजेंद्रसिंह चौहान जिला समन्वयक, श्री धर्मेंद्र बिरला सुमिंटर इंडिया ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड सैलाना, श्री शानूसिंह प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव सैलाना, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर श्री अमूल चौधरी सैलाना तथा आसपास के कृषक मित्र श्रीमनजी, श्री रायसिंह आदि की उपस्थिति में आयोजित की गई।