स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर होगा

जिला प्रभारी मंत्री ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

रतलाम । रतलाम पुलिस परेड ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त देशभक्ति भावना से समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
मुख्य समारोह के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 15 अगस्त को प्रातः 8:58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, प्रातः 9:05 बजे परेड निरीक्षण, 9:15 बजे संदेश वाचन, 9:25 बजे हर्ष फायर, 9:35 बजे मार्च पास्ट, परेड कमांडर से परिचय, 9:45 बजे पुरस्कार वितरण, 9:50 बजे आभार प्रदर्शन ,10:00 बजे मध्यप्रदेश गान होगा।