रतलाम। अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम एवं बदमाशो को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री गौरव तिवारी (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी जावरा श्री रविन्द्र बिलवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी बड़ावदा निरी. श्री मनोज सिंह जादोन एवं उनकी टीम के द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब 11 पेटी मय अल्ट्रोज कार सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 13.08.2021 को थाना प्रभारी बड़ावदा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जावरा तरफ से एक अल्ट्रोज कार तेज रफ्तार से आ रही है, जिसमें शराब होने की संभावना है । उक्त सुचना पर तत्काल थाना बड़ावदा के सामने जावरा – उज्जैन रोड पर नाकाबंदी हेतु थाने के पुलिस बल के साथ नाका बंदी की जो अल्ट्रोज कार चालक पुलिस को देखकर अपनी कार को रिवर्स घुमाकर भागा, जिसे शासकीय वाहन से पीछा करते हनुमंतिया रोड पर मलेनी नदी के पास अपनी कार को छोडकर भाग गया। कार के पास जाकर देखा तो कार के आगे व पीछे का कांच फुटा हुआ था । कार को खोलकर देखते कार की डिक्की में कुल 9 पेटी अंग्रेजी शराब की व कार पीछे वाली सीट के बीच में 2 पेटी अंग्रेजी शराब कि मिली, उक्त अवैध शराब को जप्त किया गया। अज्ञात कार चालक के विरुद्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया में लिया गया । जप्त शुदा शराब व कार के सबंध में विवेचना जारी होकर कार के मालिक व अवैध शराब के सबंध में पतारसी की जा रही है ।
जप्तमश्रुकाः- (01) कुल अंग्रेजी शराब 96.840 बल्क लीटर कुल कीमती 1,12,080/- रुपये (02) अल्ट्रोज कार क्रमांक MP13CD1924 किमती 6,00,000/- रुपये
सराहनीय भुमिकाः- उक्त अवैध शराब के विरुध्द कार्यवाही में थाना बड़ावदा के निरी. मनोज सिंह जादोन, स.उ.नि. दिपक दिक्षीत, स.उ.नि. भानुप्रताप पुरोहित, प्र.आर. 739 महेशचंद्र मिश्रा, कार्य प्र.आर. 242 जयंतीलाल पाटीदार व आर. 196 महेन्द्र सिंह, आर. 1053 विवेक शर्मा, आर. 1046 हरदीप जाट, आर. 544 कमल गुर्जर, आर.1052 श्रीकांत गुप्ता, आर. 1059 बृज किशोर की सराहनीय भुमिका रही।