आत्मा योजना अंतर्गत खरीफ कृषक संगोष्ठी का आयोजन

रतलाम । खरीफ कृषक संगोष्ठी ग्राम रामपुरिया में आयोजित की गई। बड़ी संख्या में उपस्थित कृषकों को वर्तमान समय में खरीफ फसलों में कीट एवं रोग के नियंत्रण तथा कीटनाशक का उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
वर्तमान में सोयाबीन फसल में आफलन की शिकायत को ध्यान में रखते हुए किसान भाइयों को सतर्क रहने एवं उसके बचाव के उपाय भी विस्तृत रूप से कृषकों को दिए गए। संगोष्ठी में उपस्थित कृषि वैज्ञानिक डॉ. चतराराम कटवा, शस्य वैज्ञानिक एवं डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप तिवारी, उपपरियोजना संचालक आत्मा श्री केशवसिंह गोयल, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं विकासखंड के प्रभारी, बीटीएम, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, उपस्थित किसान मित्रों एवं कृषकों की उपस्थिति में आयोजित किए गए।