शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों का अभियान के लिए असिस्‍मेंट किया गया

रतलाम । कायाकल्‍प अभियान के अंतर्गत शासकीय स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों का उन्‍नयन कर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की गुणवत्‍ता में सुधार किया जाता है । इस क्रम में रतलाम शहर के तीन शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों टीआईटी रोड, हाकिमवाडा और दिलीपनगर का असिस्‍मेंट किया गया। असिस्‍मेंट दल में डॉ. हिमांशु यजुर्वेदी , डीपीएम डॉ. अजहर अली तथा श्रीमति मालती विजवल स्‍टाफ नर्स सम्मिलित रहे। डीपीएम डॉ. अजहर अली ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं का कायाकल्‍प अभियान में चयन के लिए लगभग 80 अंक प्राप्‍त होना अपेक्षित है, यदि संस्‍था को अपेक्षित अंक प्राप्‍त होते है तो स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी की गुणवत्‍ता में सुधार हो सकेगा तथा संस्‍थाओं का उन्‍नयन होगा। इस अवसर पर एपीएम श्री नईम खान एवं संस्‍थाओं के चिकित्‍सक एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।