रतलाम। रतलाम मंडी के समस्त व्यापारी संगठनों ने आज रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी का एवं समस्त पुलिस प्रशासन का जो गत दिवस मंडी व्यापारी महादेव ट्रेडर्स के साथ हुई लूट का पर्दाफाश तत्परता से किया गया उसको लेकर साल श्रीफल एवं माला से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर दी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व एवं टीम के सभी सदस्य बंधुओं ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जिस तरह कार्य कुशलता का परिचय दिया उसके लिए संपूर्ण नगर वासी गौरवान्वित महसूस करते हैं।
आज के समय में कृषि उपज का व्यापार बहुत बड़ी लागत का होने से प्रत्येक व्यापारी बैंकों से कैश क्रेडिट लिमिट बनवा कर अपनी आर्थिक क्षमता से अधिक लागत के साथ व्यापार करता है तथा किसान बंधुओं को नकद भुगतान करता रहता है ऐसी स्थिति में किसी मध्यमवर्गीय व्यापारी पर अनपेक्षित आघात एक बहुत बड़े सदमे की तरह हो जाता है। एक ओर जहां कोरोना महामारी के दौर में दीपावली जैसे राष्ट्रीय त्योहार पर आप ने आरोपियों को पकड़ने के साथ साथ लूट की राशि भी बरामद कर ली है आपके द्वारा पितृवत जो हमारे व्यापारी बंधु की बहुत बड़ी मदद की हमारे व्यापारी और हम पर जो उपकार किया उसके लिए हम सब आपका और इस कार्य में सहयोग करने वाले विभाग के भाइयों तथा संपूर्ण पुलिस विभाग का ह्रदय से हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं इस अवसर पर दी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र चतर, वर्धमान जी बरडिया, अभय जी सेठिया, मंडी व्यापारी युवा संघ के अध्यक्ष दिलीप जी मेहता, लहसुन प्याज मंडी युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष निलेश बाफना, रतलाम मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष विनोद जैन लाला, राकेश जी लाठी, एवं मंडी व्यापारी प्रतिनिधि मनोज जी जैन, संजय जी काबरा, श्याम काबरा संजय जेन पवन सोमानी राजेश बम्बोरि आदि व्यापारी गण उपस्थित थे।