रतलाम। दीपावली के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री सनातन धर्म महासभा के तत्वाधान में लगातार दसवें वर्ष मिठाई वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधव काकानी, विशेष अतिथि वीरेंद्र वाफगांवकर, महिंद्र गादिया एवं अध्यक्षता अनिल झालानी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष अशोक सोनी ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 2 क्विंटल मिठाई के 500 पैकेट शहर की लगभग 20 बस्तियों में वितरण किए जाएंगे ।
मुख्य अतिथि माधव काकानी ने नर सेवा नारायण सेवा को राष्ट्र के लिए आवश्यक बताते हुए सभी को साथ में चल कर ,साथ में ले कर त्योहार बनाने का आव्हान किया ।
विशेष अतिथि वीरेंद्र वाफगांवकर ने चलो जलाएं दीप वहां जहां अभी भी अंधेरा है कर दीपावली मनाने का आह्वान किया। विशेष अतिथि महिंद्र गादिया ने श्री सनातन धर्म महासभा द्वारा किए गए कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी अनिल झालानी ने समाज सेवा के इस कार्यक्रम में अपनी ओर से तन मन धन से सदैव मदद का आश्वासन दिया एवं यह पुनीत कार्य लगातार चलता रहे यह प्रयास हम सबको मिलकर करना है। इस अवसर पर प्रवीण सोनी, पूर्व पार्षद मोहनलाल धाबाई, सतीश भारती ,अनिता कटारा, गोविंद काकानी, चंदा सोनी ,महेंद्र चंद्रावत, एल्डरमैन तारा बहन सोनी ,अशोक पंड्या, महेश शर्मा , गोपाल शर्मा,पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मनोज शर्मा ,वंदना सोनी, भूपेंद्र सोनी , राजेश पुरोहित करमदी ,रमेश सोनी ,मनोज शर्मा अखाड़ा परिषद प्रमुख , कमल भाटी ,अनिल सोनी, रमेश पांचाल सहित अनेक साथी गण की उपस्थिति में मिठाई वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । आभार प्रदर्शन राजू भाई द्वारा किया गया।