स्व. राजीव जी ने भारत के विकास में अपना अभूतपूर्ण योगदान दिया है

जावरा ( अभय सुराणा ) । स्वर्गीय श्री राजीव गांधी को 21वीं सदी के भारत का निर्माता कहा जाता है । 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री का दायित्व सभाल कर उन्होंने जो कार्य किए हैं उसकी चर्चा आज तक होती रही है और आगे भी होती रहेगी, राजीव जी के समय भारत में दूरसंचार क्रांति आई, आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा है वह राजीव जी की ही देन है युवाओं को आगे लाने के लिए आपने वोट देने की जो उम्र 21 वर्ष थी उन्होंने 18 वर्ष की है यह भी एक ऐतिहासिक फैसला था उन्होंने देश में कंप्यूटर क्रांति का सूत्रपात अपने वैज्ञानिक मित्र सैम पित्रोदा के साथ मिलकर देश में कंप्यूटर व्यवस्था की ।आप के कार्यकाल में 1993 से पूरे देश में पंचायती राज व्यवस्था लागू करी, राजीवजी के कार्यकाल में ही नवोदय विद्यालय की नीव डाली गई थी इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी कई क्रांतिकारी कार्य किए हैं ।स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं का 33% रिजर्वेशन दिलवाने का कार्य भी राजीव गांधी ने किया था । उक्त विचार भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर डॉ एच.एस.राठौड़, हिम्मतसिंह श्रीमाल, मोहम्मद यूसुफ कडपा, हीरालाल मेहता, नितिराज सिंह,ओ.पी मालपानी, मोहन सैनी,लोकेश विजवा, मसूद परदेसी ,सलमा डेविड आदि नेताओं ने व्यक्त किये। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन सद्भावना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभय सुराणा ने किया आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावरा के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अजीज उर रहमान पठान ने माना। सर्वप्रथम उपस्थित सभी कांग्रेस जन एवं नागरिकों ने आदरणीय राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए । इस अवसर पर इनकी उपस्थिति रही श्री शांतिलाल दसेड़ा, महेंद्र गंगवाल, दिनेश सैनी, रिजवान बैग महेश शर्मा, फिरोज काजी ,कन्हैया हाडा, इमरान मंसूरी, हाजी साबिर भाई पटेल, रिजवान बैग, मनीष बैरागी, अनिल धारीवाल, शादाब अली, अशोक, खालिद भाई, सईद मेंव बोरदा, बालेभाई, बाबूलाल निम्बे, आसिफ कबाडी, मानसीह निंबे, राजू निम्बे, रमीज अख्तर, रमेश चंद आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।उक्त जानकारी मध्यप्रदेश कांग्रेस आई टी सेल प्रदेश सचिव जावेद पापुलर ने दी।