रक्तदान कर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने राजीव जी की जयंती मनाई

रतलाम। आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा एवं युवाओं के पक्षधर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 77 वीं जयंती पर रतलाम शहर एनएसयूआई द्वारा शासकीय जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।
बड़ी संख्या में युवाओं छात्रों ने एनएसयूआई शहर अध्यक्ष नीलेश शर्मा के नेतृत्व में रक्तदान किया! इस अवसर पर प्रदेश सचिव एनएसयूआई आयुष सिंह राठौड़, दीपू सरदार ,एरिक जॉर्ज नारायण चौधरी करण सिंह ,अमन राठौर, राज उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया!
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजीव रावत शैलेंद्र सिंह अठाना ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या विजय सिंह चौहान हितेश पैमाल, जोएब आरिफ अनिल पुरोहित रवि वर्मा संदीप नागर उपस्थित थे।