रतलाम । नगर निगम में बिल्डिंग परमिशन, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन, जलकर, संपत्तिकर आदि का कार्य ऑन लाईन किया जा रहा है इसी तरह नामांतरण भी ऑन लाईन किये जाने हेतु निगम आयुक्त श्री झारिया ने संपत्तिकर, राजस्व व विकास शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक ली।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि शासन द्वारा 01 अप्रैल 2017 से ई-नगर पालिका प्रोजेक्ट प्रारंभ कर सभी कार्य ऑन लाईन प्रारंभ कर दिये है नगर निगम रतलाम में भी अधिकांश कार्य ऑन लाईन किये जा रहे हैं। इसी के तहत अब नामांतरण भी ऑन लाईन किये जायेंगे इस हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि नगर निगम में बिल्डिंग परमिशन, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन, जलकर, संपत्तिकर ऑन लाईन किये जाने के साथ ही निगम स्वामित्व की अचल संपत्तियों का विक्रय भी ऑन लाईन किया जा रहा है। अचल संपत्ति विक्रय में रतलाम नगर निगम प्रदेश का पहला निगम बन गया है। हमें नामांतरण भी ऑन लाईन कर रतलाम नगर निगम को प्रदेश में माडल के रूप में प्रस्तुत करना है।
उन्होने कहा कि ऑन लाईन कार्य होने से कार्यो में गति आयेगी तथा नागरिकों को नगर निगम कार्यालय नहीं आना पड़ेगा वे घर बैठे-बैठे ही निगम से संबंधित अपने कार्य पूर्ण कर सकेंगे।
आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, श्रीमती नीता जैन, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, प्रभारी सहायक यंत्री श्री एम.के. जैन, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक श्री रामचन्द्र शर्मा, उपयंत्री श्री विकास मरकाम, स्टेनो श्री प्रमोद तिवारी सहित संपत्तिकर, राजस्व व विकास शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।