लायंस कार्डियक केयर सेंटर सेवा के सतत 8 वर्ष पूर्ण किए

रतलाम। लायंस कार्डियक केयर सेंटर सेवा के सतत 8 वर्ष पूर्ण कर 9वें वर्ष में प्रवेश कर गया,याद रहे इस सेंटर के माध्यम से ई सी जी मात्र 50 रु में की जाती है जिसकी रिपोर्टिंग नारायण हृदयालय बैंग्लोर के द्वारा की जाती है,अभी तक इस सेंटर द्वारा 29280 लोगो की ई सी जी की जा चुकी है,आज 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेंटर की शुरुआत से जुड़ी कर्मचारी सुश्री टीना राव एवम क्लब अध्यक्ष लायन स्नेह सचदेव द्वारा केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया गया।इस अवसर पर लायन सदस्य सचिव दिनेश कुमार लायन विक्रम सिसौदिया, लायन नीरज सुरोलिया,लायन बाबूलाल जी चौधरी, लायन हिम्मत सिंह राजपुरोहित, मीनू माथुर,किशोर प्रजापति,जितेंद्र परिहार,सालिगराम कुमावत,अनिता परमार,शैली छपरी, राजेश मालवीय,ऋतु कछावा,श्वेता अदाव ,माला कांवरे, सीमा भटनागर,आदि उपस्थित रहे।