नेशनल लोक अदालत में सर्वाधिक प्रकरण निराकृत करने वाले न्यायाधीशों का सम्मान हुआ

मध्यस्थता हेतु अधिक संख्या में प्रकरण भेजे जायें -जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह

उज्जैन । विगत 11 सितम्बर को आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत में जिले में पदस्थ न्यायाधीशगणों में से सर्वाधिक प्रकरण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर पर श्री जितेन्द्रसिंह कुशवाह एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी स्तर पर सुश्री फातिमा अली के द्वारा निराकृत किये जाने पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एनपी सिंह के द्वारा उनका सम्मान किया गया और सभी न्यायाधीशगणों से आगामी लोक अदालत के लिये अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिये गये, ताकि अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण होकर आम जनता को लोक अदालत से फायदा मिल सके।
साथ ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह के द्वारा सभी न्यायाधीशगणों को मध्यस्थता कार्यवाही के लिये अधिक से अधिक प्रकरणों को रैफर किये जाने के भी निर्देश दिये गये, ताकि आपसी सहमति और सुलह के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण हो और समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का माहौल स्थापित हो सके।
मध्यस्थता जागरूकता के सम्बन्ध में एक अन्य कार्यक्रम एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर में भी आयोजित हुआ। इसमें पैनल अधिवक्ता, पीएलवी एवं अनेक पक्षकारगण उपस्थित हुए, जिन्हें मध्यस्थता कार्यवाही की प्रक्रिया एवं उससे होने वाले फायदों के सम्बन्ध में प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार जैन के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा के द्वारा प्राधिकरण द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।