न्‍यायालयों में सीमित कामकाज की अवधि में 20 नवम्बर तक वृद्धि

न्‍यायालयों में पूर्व आदेशानुसार कार्य निष्‍पादन होगा

नीमच | माननीय म.प्र.उच्‍च न्‍यायालय जबलपुर के द्वारा समस्‍त अधीनस्‍थ न्‍यायालयों में वर्चुअल सुनवाई की अवधि में 20 नवम्बर 2020 तक के लिये वृद्धि कर दी गई है। माननीय उच्‍च न्‍यायालय द्वारा पूर्व में जारी सरक्‍यूलर क्रमांक बी4195 दिनांक 31.10.2020 क्‍यू-12 दिनांक 4 मई 2020 व डी-2377 दिनांक 27 जून 2020, एवं पूर्व में दिए गए निर्देशों अनुसार पूरे समय अर्थात प्रात: 10.30 से शाम 5.30 बजे तक कार्य निष्‍पादित करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिला न्‍यायाधीश नीमच द्वारा न्‍यायिक जिला स्‍थापना नीमच के कार्यालयीन आदेश क्रमांक 12 दिनांक 4 मई 2020 के द्वारा न्‍यायालयीन कार्य निष्‍पादन हेतु विस्‍तृत आदेश पूर्व में पारित किया जा चुका है।समस्‍त न्‍यायालय पूरे न्‍यायालय समय अर्थात प्रात:10.30 बजे से 5.30 बजे तक न्‍यायालयीन कार्य सम्‍पादित करेंगे। इस हेतु विविध आदेश क्रमांक 60, दिनांक 18.9.2020 पारित किया गया है।
इसलिये उक्‍त आदेश एवं समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों को ही वर्चुअल समिति सुनवाई की अवधि 17 से 20 नवम्बर 2020 तक के लिये लागू किया गया है। इस प्रकार यह स्‍पष्‍ट किया गया है, कि 20 नवम्बर 2020 तक उक्‍त सरक्‍यूलर क्रमांक 12 दिनांक 4 मई 2020 व क्रमांक 60 दिनांक 18.09.2020 इसके पूर्व एंव पश्चात में जारी अन्‍य परिपत्रों में दिये गये निर्देशों के आलोक में ही समस्‍त न्‍यायालयों में पूर्ण समय 10.30 बजे से 5.30 बजे तक न्‍यायालयीन कार्य सम्‍पादित किया जायेगा।